झांसी, जनवरी 12 -- मऊरानीपुर में नौ कुंडीय महायज्ञ की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में धनुषधारी मंदिर के महंत रामदास ब्रह्मचारी महाराज ने बताया कि 9 कुण्डीय श्री विष्णु महायज्ञ, शतचण्डी यज्ञ एवं श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन 5 फरवरी होगा। 14 फरवरी तक धार्मिक अनुष्ठान होंगे। 5 फरवरी को बड़ी माता मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो श्री शांति निकेतन धनुषधारी मंदिर पहुंचेगी। आयोजन के दौरान प्रतिदिन सायं 4 बजे से श्रीमद्भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन 14 फरवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारे के साथ होगा। इस धार्मिक अनुष्ठान में देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों से संत महात्माओं का आगमन होगा। आयोजन स्थल श्री शांति निकेतन धनुषधारी मंदिर, परवारीपुरा, मऊरानीपुर निर्धारित किया गया है। आयोजकों ने क्षेत्र के समस्त श्...