घाटशिला, जनवरी 1 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा कान्टाबानी गांव में 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। इस मौके पर गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली । तत्पश्चात झंडातोलन के बाद विधि विधान से विश्वविद्यालय से आई हुई योग विज्ञान में एमएससी सफल मांनस्बी बर्मा ने तथा म्यूजिक में बी ए प्रमाण पत्र प्राप्त शिवानी वर्मा एवं शिखा पालीवाल ने यज्ञ करवाया। हवन के बाद लोगों ने भव्य प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर राधा रमन महतो निर्मल महतो, प्रसनजीत महतो, प्रियंका महतो ,मीनू महतो, चंदा महतो, अशोक महतो, एवं रामचंद्र महतो ने भी दीक्षा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...