कानपुर, अक्टूबर 27 -- - सपा ने बैठक कर जताई चिंता, सर्वेक्षण के नाम पर कामगारों को परेशान करने की साजिश का आरोप - नगर अध्यक्ष फजल मह‌मूद ने आरोप लगाया कि 6 गुना अधिक कर बढ़ाकर शोषण किया जा रहा कानपुर, प्रमुख संवाददाता। समाजवादी पार्टी ने ईंट-भट्ठों में काम करने वाले दो लाख कामगारों को सर्वेक्षण के नाम से परेशान करने और उन्हें बेरोजगार करने का आरोप लगाया। सपाइयों ने नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में बैठक कर कहा कि इस समय ईंट की पथाईं का काम हो रहा है और सर्वेक्षण के नाम से प्रशासन ईंट-भट्ठा मालिकों को परेशान कर रहा है। इससे कामगार काम छोड़कर भागेंगे और सीजन में ईंट की लागत बढ़ेगी। अभी नौ रुपये की ईंट मिल रही है। अब इसे 13 रुपये प्रति ईंट करने की साजिश हो रही है। नगर अध्यक्ष फजल मह‌मूद ने आगे बताया कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अ...