पाकुड़, दिसम्बर 3 -- समाहरणालय पाकुड़ स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्थापना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त मनीष कुमार ने की। बैठक में समाहरणालय अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थवर्गीय कर्मियों के सेवा सम्पुष्टि एवं वित्तीय उन्नयन से संबंधित प्रस्तावों की विस्तृत समीक्षा की गई। मूल्यांकन के उपरांत कुल 09 कर्मियों को एमएसीपी का लाभ प्रदान करने का निर्णय लिया गया। इनमें प्रथम एमएसीपी 03 कर्मी, द्वितीय एमएसीपी 02 कर्मी एवं तृतीय एमएसीपी 04 कर्मी को लाभ दिया गया। बैठक में स्पष्ट किया गया कि जिन कर्मियों की 10 वर्ष की संतोषप्रद सेवा पूरी हो चुकी है, उन्हें प्रथम एमएसीपी, 20 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वालों को द्वितीय एमएसीपी और 30 वर्ष की निरंतर संतोषप्रद सेवा वाले कर्मियों को तृतीय एमएसीपी का लाभ प्रदान किया गया है। उपायुक्त मनीष कुम...