मिर्जापुर, दिसम्बर 4 -- मिर्जापुर। नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित सामूहिक विवाह में आर्थिक रूप से कमजोर नौ कन्याओं का विवाह कराया गया। 'शेयर एंड केयर 'के बैनर तले डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने परिणयसूत्र में बधने वाले वर-वधू को आशीर्वाद दिए। वैवाहिक कार्यक्रम ख्याति प्राप्त ज्योतिषी एवं कर्मकांड के मर्मज्ञ डॉक्टर रामलाल त्रिपाठी ने हिंदू रीति से विवाह कराया। इस अवसर पर डैफोडिल्स की चेयरपर्सन डॉक्टर टी भाटिया, डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह, साहिबा सिंह और काशिका सिंह सहित नगर के अनेक संभ्रांत लोगों ने नवदंपत्तियों को अपना आशीर्वाद दिया। विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे। इस वर्ष आंचल-कमलेश, शमा- महेश, रागनी- किसन, माया- विद्याधर, मोती- धर्मेंद्र, प्रतिम...