इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। बिजली विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया। फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में चलाए गए इस अभियान में 9 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। अधिशासी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा के निर्देशन में उपखंड अधिकारी गगन अग्निहोत्री ने विजिलेंस टीम को साथ में लेकर छापेमारी की। 9 उपभोक्ता बिजली की चोरी करते हुए पकड़े गए । उनके कनेक्शन काट दिए गए हैं और बिजली थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है ।अधिशासी अभियंता ने कहा है कि बिजली चोरी करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...