गाज़ियाबाद, जुलाई 29 -- गाजियाबाद। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिटी जोन की पुलिस ने नौ शातिर अपराधियों पर गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई की है। डीसीपी सिटी धवल जयसवाल ने बताया कि नंदग्राम थानाक्षेत्र के मेरठ रोड कृष्णा नगर निवासी सत्यप्रकाश, सद्दीकनगर सिहानी निवासी कुलदीप त्यागी उर्फ मिंटू त्यागी, सद्दीकनगर में एबी इंटर कॉलेज के पास रहने वाले राजदीप त्यागी, नंदग्राम ई-ब्लॉक निवासी अंकित उर्फ अभिषेक उर्फ बेकर, बांबे कॉलोनी नंदग्राम निवासी नवल किशोर उर्फ कमल उर्फ कोमल, सद्दीकनगर सिहानी निवासी रवि शर्मा उर्फ कोटला, मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र के दुहाई निवासी मोनू चौधरी उर्फ हांडा उर्फ अमरवीर, सिहानी गेट के शिब्बनपुरा निवासी संजू तथा लाल क्वार्टर लोहिया नगर निवासी निखिल शर्मा के खिलाफ गुंडा ऐक्ट की कार्रवाई की गई है। डीसीपी सि...