जामताड़ा, नवम्बर 14 -- नारायणपुर। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर नारायणपुर प्रखंड के नौहथिया गांव में शुक्रवार को विशेष टीकाकरण शिविर लगाया गया। झारखंड सरकार के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर की एएनएम रेणु कुमारी ने शिविर का संचालन किया। इस दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीकाकरण के फायदे बताते हुए आवश्यक टीके उपलब्ध कराए। शिविर में ओपीवी, रोटा, पेन्टा, एमआर व डीपीटी बूस्टर सहित नियमित टीकाकरण के सभी टीके लगाए गए। टीकाकरण के उपरांत एएनएम ने महिलाओं को परिवार नियोजन के अस्थायी उपायों की जानकारी दी और इच्छुक लाभुकों के बीच परिवार नियोजन किट वितरित किए। इसके बाद स्वास्थ्य सहिया के सहयोग से स्थायी परिवार नियोजन विधियों के बारे में भी जागरूक किया गया। महिलाओं को बंध्याकरण तथा पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रोत्साहित किया गया...