सासाराम, मई 15 -- नौहट्टा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में यूपी का डीजल व पेट्रोल नौहट्टा मे सप्लायी की जाती है। बताया जाता है कि यूपी में डीजल व पेट्रोल का दाम दस से ग्यारह रूपया प्रति लीटर कम है। जिसके कारण कुछ गाड़ी वाले सोनभद्र के कोन बाजार से डीजल पेट्रोल ही ढोते हैं तथा दुकान पर आपूर्ति करते हैं। दुकानदार बिहार के पेट्रोल पंप के दाम पर ही डीजल पेट्रोल बेचते हैं। यूपी से डीजल पेट्रोल के लिए दो तीन पिकअप चलाया जाता है। रास्ते में यूपी का एक व बिहार के तीन थाना पार करके हर दुकान पर डीजल पेट्रोल आपूर्ति की जाती है। लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पाती है। जानकारी के अनुसार किराना दुकान या गुमटी पर पेट्रोल बेचना अपराध है। लेकिन यहा सभी गांवो मे जगह-जगह पेट्रोल बेचे जाते हैं। नौहट्टा में एक पेट्रोल पंप है लेकिन प्रखंड का भौगोलिक कारण के कारण डीज...