मथुरा, नवम्बर 15 -- थाना नौहझील पुलिस ने शुक्रवार देर रात चिप्स फैक्ट्री से आगे कच्चे रास्ते पर बने मकान की दीवार की आड़ में फड़ लगाकर जुआ खेलते सात युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 83 हजार रुपये नकदी, ताश गड्डी बरामद कर सभी आरोपियों का चालान किया है। . थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात वह वरिष्ठ उप निरीक्षक संजय कुमार, उप निरीक्षक रोहित सिंह और पुलिस बल के साथ क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भ्रमण पर थे। चिप्स फैक्ट्री के आगे कच्चे रास्ते पर बने मकान की दीवार की आड़में जुआ चल रहा था। उन्होंने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करते हुए छापेमारी की। पुलिस टीम ने जुआ खेलने के आरोप में सात युवकों को गिरफ्तार कर फड़से 50450 रुपये, ताश गड्डी और जामा तलाशी के दौरान 32 550 रुपये बरामद किये। पूछताछ में पकड़े युवकों ने अप...