मथुरा, सितम्बर 16 -- थाना नौहझील पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सोमवार रात चेकिंग के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया। थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि सोमवार रात उप निरीक्षक अशेष कुमार पुलिस टीम के साथ अस्थाई गऊशाला के पास रोड के किनारे गांव शहदगढ़ी के समीप चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान कपिल निवासी गांव हसनपुर, नौहझील को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया। सोमवार रात उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह पुलिस टीम के साथ रात करीब 11 बजे बाजना रोड मजार के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस टीम ने कृष्ण कुमार निवासी गांव अवाखेडा, नौहझील को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा,कारतूस बरामद कर चालान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...