नैनीताल, नवम्बर 25 -- नैनीताल। सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर की पुण्यतिथि पर मंगलवार को गुरुद्वारा श्री सिंह सभा नैनीताल में गुरु तेग बहादुर के लिखे नौवें महल्ले श्लोकों का पाठ कर अरदास की गई। गुरु सिंह सभा के महासचिव अमर प्रीत सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर की शहीदी दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद गुरुद्वारे में चाय का लंगर लगाया गया। इस दौरान गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह आनन्द, संदीप सिंह, जसमीत सिंह, जसकरण सिंह, गगन दीप सिंह, अमरजीत सिंह, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...