धनबाद, मई 15 -- धनबाद। जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) ने नौवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। धनबाद के 99.014 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। पास प्रतिशत के आधार पर राज्य में धनबाद जिला छठे स्थान पर है। परीक्षा में शामिल 29,332 छात्र-छात्राओं में से 29043 पास हुए हैं। 289 फेल और 182 अब्सेंट रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...