गोरखपुर, सितम्बर 26 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के सिक्टौर में एक किशोर ने कमरे में लगे पंखे से चद्दर का फंदा बना आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आर्यन सिंह (16) ग्राम सिक्टौर का निवासी था और बालापार स्थित इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। वह तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। उसके पिता अरबींद सिंह मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आत्महत्या के पीछे कारणों का खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...