लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- महेशपुर। थाना हैदराबाद के गांव लक्ष्मीपुर एक नौंवी कक्षा के किशोर ने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गई। परिजन उसको अस्पताल ले गये। लेकिन कुछ घंटे इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थाना हैदराबाद के गांव लक्ष्मीपुर निवासी कुलदीप वर्मा का सोलह वर्षीय पुत्र अंशू वर्मा कक्षा नौ का छात्र था। बुधवार की देर शाम अंशू ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ने पर परिजन उसको अस्पताल ले गये। कई घंटे इलाज चलने के बाद रात करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। मौत की खबर आते ही परिवार सहित पूरे गांव मे कोहराम मच गया। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

हिं...