मुंगेर, जुलाई 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। इनफाईनाईट नर्चर एकेडमिक वेलफेयर फाउण्डेशन, पटना सह सर्वदलीय संघर्ष समिति एवं बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच व जेटी फाउण्डेशन, मुंगेर के नेतृत्व में रविवार को नौवागढ़ी में चयनित स्थान पर मुंगेर विश्वविद्यालय के भवन निर्माण को लेकर धरना दिया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता रामावतार पंडित ने की एवं संचालन डॉ चंदन कुमार ने किया। रामावतार पंडित ने कहा कि मुंविवि के भवन निर्माण को लेकर चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। सरकार से मांग है कि नौवागढ़ी में जो सरकारी जमीन है, उस पर विश्वविद्यालय का नींव डाला जाये। इसको लेकर 15 जुलाई 2025 को एक दिवसीय भूख हड़ताल रखा जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं मानेगी तो हमलोगों को उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा। जिसके तहत आमरण अनशन अनिश्चितकालीन चलाया जाएगा। बिहार फुले अंबेडकर युवा ...