चम्पावत, जून 14 -- लोहाघाट। लोहाघाट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान पालिका क्षेत्र के प्राचीन नौलों और मंदिर में सफाई की। डीएम नवनीत पांडेय के निर्देश पर प्राचीन नौलों और ऋषेश्वर मंदिर में झाड़ियों की कटाई, कूड़ा निस्तारण आदि कार्य किया। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और ईओ सौरभ नेगी ने बताया कि लोगों से नगर, धार्मिक स्थलों और पुराने नौलों को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग की अपील की जा रही है। उन्होंने लोगों से कूड़े को खुले के बजाय कूड़ा वाहन में डालने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...