नैनीताल, अक्टूबर 3 -- नैनीताल, संवाददाता। शहर के पुराने और जीर्ण-शीर्ण हो चुके 11 नौले और जलस्रोतों को पुनर्जीवित करने का काम बारिश की वजह से ठप पड़ गया है। कुमाउनी शैली में सुधारे जा रहे इन नौलों की मरम्मत का काम अब बारिश के बाद ही शुरू हो सकेगा। कुमाऊं शैली में बनने वाले 11 जल स्रोतों का काम लगातार हो रही बारिश की वजह से ठप पड़ा है। अब तक केवल स्प्रिंग फील्ड स्थित जलस्रोत का ही काम पूरा हो सका है, जबकि कृष्णापुर और पर्दाधारा में काम की शुरुआत होनी थी, लेकिन मौसम इसमें बाधक बना। जल संस्थान का कहना है कि मौके पर तैनात मजदूर बारिश की वजह से काम नहीं कर पा रहे। कार्यदायी संस्था सुबह ही बारिश देखकर मजदूरों को काम पर न बुलाने का निर्णय लेती है, ताकि उन्हें पूरा भुगतान न करना पड़े। जल संस्थान के एई रमेश गर्ब्याल ने बताया कि यदि बारिश का सिलसिल...