रुद्रप्रयाग, जून 10 -- इन दिनों जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिससे तापमान में भी इजाफा हो गया है। बीती रात रानीगढ़ क्षेत्र के कलना-सिमतोली मोटरमार्ग पर नौला गांव के समीप जंगल में आग लगने से पेड़ पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि फायर यूनिट ने मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझाने का पूरा प्रयास किया। जानकारी के अनुसार रानीगढ़ क्षेत्र के कलना-सिमतोली मोटरमार्ग पर नौला गांव के समीप जंगल में आग लगी है। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन रतूड़ा की यूनिट तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई। वहां जाकर पता चला कि ग्राम नौला के समीप जंगल में लगने से वह आवासीय बस्ती की तरफ तेजी से बढ़ रही है। फायर यूनिट ने वाटर मिस्ट ब्लोअर तथा हौजरील की सहायता से रुख-रुक कर पंपिंग एवं बीटिंग मैथड कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। आग से किसी प्रकार की कोई ...