चम्पावत, सितम्बर 27 -- चम्पावत दूरस्थ नौलापानी में चौपाल लगाकर जन समस्याएं सुनी गई। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी डीओ जसवंत खड़ायत ने समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। शनिवार को प्रधान मीना देवी की अध्यक्षता में चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों ने कठौला से छीड़ा, तलियाबांज से छीड़ा तक सड़क बनाने नौलापानी सड़क में ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने, भूस्खलन से बचाव, चैक डाम बनाने, रिर्टो पेयजल योजना बनाए जाने, सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने, नए राशन कार्ड बनाने, बिजली पोल बदलने आदि मांक की। चौपाल में सिंचाई विभाग के एसडीओ आरके यादव, निशा खोलिया, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रोहित कुमार, शंकर जोशी, नंदा बल्लभ, सुंदर बोहरा, प्रेम सिंह, कांति बल्लभ, हीरा बल्लभ जोशी, भगवान सिंह, शंकर दत्त, गणेश राम, भवान राम, नवीन सिंह आदि मौजूद रहे। --

हिंद...