आगरा, जनवरी 10 -- छावनी क्षेत्र में अतिक्रमण किस कदर बढ़ चुका है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां की सरकारी प्याऊ तक कब्जे से नहीं बच पाई हैं। नौलक्खे इलाके में बनी दो सरकारी प्याऊ पर दबंगों ने कब्जा कर उन्हें गोदाम में बदल दिया है। हैरानी की बात यह है कि छावनी परिषद सड़क किनारे गरीबों की ठेलों को अतिक्रमण बताकर तुरंत हटा देती है, लेकिन सरकारी जमीन पर बनी प्याऊ को धन्ना सेठों से खाली कराने में असहाय दिख रही है। चर्चा है कि शुक्रवार सुबह छावनी की टीम ने एक प्याऊ पर ताला लगाया था, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी कथित नेताओं तक पहुंची, दबाव बनाकर टीम को फटकार लगवाई गई और कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...