बगहा, नवम्बर 22 -- बगहा। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नौरंगिया थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने में पंजी के संधारण से लेकर लंबित मामलों की समीक्षा की। लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के साथ-साथ वारंटो के तमिला को लेकर थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को कई बिंदुओं पर निर्देशित किया। क्षेत्र में शराबबंदी पूर्ण रूप से प्रभावित हो एवं विधि व्यवस्था को लेकर नियमित रूप से वाहन जांच हुई इसको लेकर भी एसपी ने थानाध्यक्ष शुभम कुमार को निर्देशित किया। इसके अलावा विधि व्यवस्था संधारण हेतु स्पीडी ट्रायल में एनआईसी की ओर से पुलिस पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही साथ थाना परिसर में साफ सफाई से जुड़े बिंदुओं पर भी एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देशित करते हुए क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया। ताकि क्षेत्र में विधि व्य...