संतकबीरनगर, दिसम्बर 26 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। सरकारी अस्पताल से लेकर निजी चिकित्सालय तक में मौसमी बीमारियों से पीड़ित मरीज आ रहे हैं। इस बीमारी की चपेट में सबसे अधिक बच्चे और बुजुर्ग आ रहे हैं। जिला संयुक्त चिकित्सालय में गुरुवार की सुबह से ही इलाज कराने के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। पर्ची काउंटर से लेकर दवा काउंटर तक मरीजों का तांता लग गया। हर तरफ मरीज ही मरीज नजर आ रहे थे। जुकाम - बुखार से पीड़ित अधिक बच्चे आ रहे हैं। इसी के साथ निमोनिया के मरीज भी बढ़ रहे हैं। शहर के टीचर कालोनी स्थित एक निजी चिकित्सालय में भी बच्चों की भरमार है। वहीं मेहदावल चौके के पास दूसरी पैथी के चिकित्सक के पास भी बड़ी तादाद में अपने बच्चों के इलाज के लिए लोग आ रहे हैं। अधिकतर अमीर घर के बच्चे निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए आ रहे हैं, तो जिला अस्पताल...