रामपुर, जून 22 -- प्राथमिक विद्यालय करीमपुर शर्की में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम में नौनिहालों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।छात्र-छात्राओं ने ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य और मन की एकाग्रता का संदेश दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मीनाक्षी शर्मा ने बच्चों को नियमित योग करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि योग शारीरिक बल बढ़ाता है। यह मानसिक तनाव को दूर करता है। विद्यार्थी जीवन में एकाग्रता बनाए रखने में भी योग मददगार है।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष उषा ,रेखा रानी ,पुष्पा पांडेय,मोहम्मद नईम,ख़लील अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...