भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते साल की तुलना में इस बार नौतपा तपा ही नहीं। दो दिन को छोड़ दें तो पूरे नौतपा में दिन का पारा 36.0 डिग्री सेल्सियस को छू तक नहीं सका। जब कभी इस दौरान सूरज की तपिश बढ़ने को हुई, पूर्वी हवाओं व बंगाल की खाड़ी से आई नमी के कारण निम्न दबाव का क्षेत्र बना और बारिश हो गई। इसका परिणाम ये हुआ कि तकरीबन नौतपा की अधिकांश रातें भी नमयुक्त पूर्वी हवा के चलने के कारण सुहानी बनी रही। मान्यता है कि नौतपा में जितनी धरती तपती है, उतनी ही बारिश मानसून के दौरान होती है। जिस तरह से बीते छह दिन से महाराष्ट्र व पूर्वोत्तर में मानसून अटकी पड़ी है, ऐसे में आशंका बलवती हो गई है कि नौतपा का न तपना बिहार में देरी से मानसून का सबब बन सकता है तो वहीं सामान्य बारिश न होने की आशंका भी भागलपुर जिले में बलवती हो गई है। पूरे नौ...