बाराबंकी, जून 9 -- बाराबंकी। नौतपा समाप्त हो चुका है, लेकिन भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से लोगों को अब तक राहत नहीं मिली है। रविवार को सुबह से ही सूर्यदेव आग उगलते नजर आए। जैसे-जैसे दिन चढ़ा, धूप की तपिश भी बढ़ती चली गई। दोपहर में तो मानो आसमान से आग बरस रही थी और सड़कें तवे की तरह तप रही थीं। इससे सड़कों पर सन्नाटा छा गया और बाजारों की रौनक भी फीकी पड़ गई। पंखे गर्म हवा उगलते रहे:घरों में चल रहे एसी-कूलर भी गर्मी के आगे बेअसर दिखे। पंखे की भी गर्म हवा देते रहे। जिससे राहत नहीं मिल रही थी। लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। जो लोग बाहर निकले, वे धूप व उमस से बचने के लिए पेड़ों की छांव, स्टॉल, छतरियों और गमछों का सहारा लेते दिखे। महिला थाना के सामने टेंपो स्टैंड और पल्हरी चौराहे पर राहगीर गर्मी से जूझते नजर आए। पिछले छह दिनों से लगातार बढ़ रहा...