बिजनौर, मई 26 -- नौतपा के पहले दिन मौसम सुहावना रहने के बाद दूसरे दिन सोमवार को सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। सुबह से ही तेज धूप के चलते दिन के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि तेज हवा ने बीच बीच में लोगों को गर्मी से राहत भी दी। गर्मी की तपिश से बचने के लिए लोग मुहं पर कपड़ा बांधकर निकले। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। नौतपा के पहले दिन बारिश व आसमान में काले-काले बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया था, तापमान भी आठ डिग्री लुढ़क गया था। सोमवार को नौतपा के दूसरे दिन तापमान ने दोबार से उछाल लिया है। रविवार को जहां तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे से ही...