बगहा, अक्टूबर 9 -- बेतिया, हिसं। पूर्व मंत्री सह नौतन के भाजपा विधायक नारायण प्रसाद की ओर से दर्ज कराई गई हमले की एफआईआर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने नौतन थाने के बैंकुठवा रोड में हुए जानलेवा हमला होने का आरोप लगाया था। नौतन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि विधायक नारायण प्रसाद के द्वारा दर्ज करायी गयी एफआईआर की जांच दारोगा राजा राम कुमार कर रहे है। विदित हो कि जगदीशपुर थाने के विशुनपुरा निवासी पूर्व मंत्री सह विधायक नारायण प्रसाद ने नौतन थाने में 30 सितंबर को एफआईआर दर्ज करायी थी। जिसमें डबरिया चौक वार्ड नं. 4 के विकास राम, बैंकुठवा डबरिया वार्ड नं. 2 के फरमान मियां, वार्ड नं. 1 के अफसर मियां तथा संदीप यादव को अभियुक्त बनाया था। विधायक ने आरोप लगाया था कि वे 25 सितंबर के दोपहर एक बजे डबरिया बाजार मंदिर प्रांगण में प...