सीवान, नवम्बर 7 -- नौतन एक संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिरादेई विधानसभा क्षेत्र में 63*3प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान निवर्तमान विधायक अमरजीत कुशवाहा ने अपने परिवार के साथ उत्साहपूर्वक वोट डाला। खलवां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 44 पर अपनी पत्नी, पुत्री, पुत्र और अन्य परिवारजनों के साथ कतार में खड़े होकर मतदान किया।अपनी बारी का इंतजार किया। सभी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेते हुए मताधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर विधायक की छोटी पुत्री उजाला कुमारी ने पहली बार मतदान किया। उजाला ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मताधिकार का प्रयोग करना उनके लिए सौभाग्य की बात है। सबसे बड़ी खुशी यह है कि उन्होंने अपना पहला वोट अपने पिता को जीत दिलाने के लिए दिया। क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...