सीवान, फरवरी 16 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव के समीप सोना नदी के पास छठ घाट से कुछ दूरी पर पोखरे से पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम एक व्यक्ति के शव को बरामद किया है। शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान पुलिस बल के साथ पोखरे पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया कि रामगढ़ गांव के सोना नदी पोखरे के झाड़ी में एक शव पड़ा हुआ है। शव पानी में पड़े पूरी तरह से सड़ गल गया है। इसकी पहचान भी करना काफी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद शव को पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया। शव निकालने के दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए ...