बगहा, अक्टूबर 3 -- नौतन। पूर्वी चंपारण के सुगौली थाने के सुगांव गांव निवासी उपेन्द्र राम (35) की हत्या उसके ससुराल दक्षिण तेल्हुआ के नौराही गांव में कर दी गयी है। घटना बीते एक अक्टूबर की देर रात की है। पुलिस ने दो अक्टूबर को पोस्टमार्टम कराने के बाद उपेन्द्र के शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियदर्शी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ मौके पर पहुंच छानबीन की है। डीएसपी ने बताया कि मामले में मृतक के भाई संतोष राम की शिकायत पर पत्नी समेत ससुराल वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है। शीघ्र ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भाई संतोष राम ने एफआईआर में बताया हैं कि उनके भाई उपेन्द्र राम की शादी नौ वर्ष पूर्व दक्षिण तेल्हुआ पंचायत के नौराही निवासी मानदेव राम की पुत्री अंतिमा कुमारी ...