बगहा, अप्रैल 11 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नौतन थाना के सोफवा टोला में दहेज के लिए विवाहिता पूनम भारती (37) की हत्या कर ससुराल वालों ने गायब कर दिया है। मृतका के पिता मुफस्सिल थाना के अमवा मझार निवासी प्रहलाद राम ने नौतन थाना में अपनी पुत्री के पति व ससुराल वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है। नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि प्रहलाद राम की शिकायत पर उनकी बेटी पूनम भारती की हत्या कर गायब करने की एफआईआर दर्ज की गयी है। एफआईआर में पूनम के पति पृथ्वीलाल कुमार, शशि लाल कुमार, शशि लाल कुमार की पत्नी, रविलाल कुमार की पत्नी को नामजद किया गया है। एफआईआर में प्रहलाद राम ने पुलिस से बताया है कि उनकी पुत्री पूनम भारती की शादी 22 वर्ष पूर्व पृथ्वीलाल कुमार से हुई थी। इधर कुछ दिनों से उसके पुत्री के पति व अन्य आरोपित मायके से रुपये पैसा ...