बगहा, जुलाई 30 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के उत्तर तेल्हुआ गांव में मंगलवार रात विवाहिता पूजा देवी (27) की गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये। सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ टू रजनीश कांत प्रियादर्शी, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच, बेतिया भेजा दिया। चंतावनपुर थाने के मलाही के विवाहिता के चाचा गोपाल शर्मा व बहन बिंदू देवी के आवेदन पर पुलिस घटना की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों के आवेदन पर पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है। आवेदन में परिजनों ने बताया है कि पूजा की शादी वर्ष 2018 मार्च में उतर तेल्हुआ के शिवनाथ शर्मा के पुत्र रोहित शर्मा से हुई थी। पति-...