बगहा, दिसम्बर 4 -- नौतन, एक संवाददाता। गोपालगंज-मंगलपुर पथ पर थाना क्षेत्र के बरियारपुर चेक पोस्ट के पास गुरुवार की सुबह वाहन के ठोकर से महिला बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों ने उसे आननफानन में जीएमसीएच में भर्ती कराया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला बरियारपुर के अम्बिका यादव की पत्नी लालमती देवी (45) थी। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फर्द बयान आने पर एफआईआर दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार सुबह में महिला घर से निकलकर कहीं जा रही थी। गोपालपुर-मंगलपुर पथ पर किसी वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने महिला को घायल देखकर परिजनों को जानकारी दी। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने...