बगहा, दिसम्बर 23 -- नौतन, एक संवाददाता। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मडुआहा घोटा टोला वार्ड-10 में सोमवार की देर शाम पीट-पीटकर युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार शाम में आक्रोशित लोगों ने मंगलपुर-जगदीशपुर पथ को आगजनी कर जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों का समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम कर लोग प्रदर्शन कर रहे थे। इधर, मामले में पुलिस ने एक आरोपी ओसीयर सहनी को हहिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि पैसे के लेन-देन को लेकर मडुआहा के घोटा टोला गांव में विश्वनाथ साह के 22 वर्षीय पुत्र विजय साह को पड़ोसियों ने पीट-पीटकर जख्मी कर दिया था। सोमवार की देर शाम में इलाज के दौरान जीएमसीएच बेतिया में उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पर सदर टू डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने घटनास्थल पर पहुं...