बगहा, सितम्बर 8 -- नौतन, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर भेडिहरवा गांव के वार्ड नंबर 02 निवासी राज मिस्त्री रामयोद्धा मुखिया (35) ने शनिवार की रात्रि फांसी लगा आत्महत्या कर ली। उसने आर्थिक तंगी व पैर से नहीं चल पाने के कारण आत्महत्या की है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि रामयोद्धा मुखिया के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। परिजनों के अनुसार उसने अपनी शारीरिक लाचारी के कारण आत्महत्या की है। परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है। मृतक की पत्नी संगीता देवी ने बताया कि उनके पति दूसरेप्रदेश में राज मिस्त्री का काम करते थे। तीन माह पूर्व वे बाहर से घर लौटे थें। इसी बीच एक दिन बारिश में वे घर से बाहर निकले तो उनका पैर स्लीप कर गया। वे गिर गए जिससे उनका पैर टूट गया। उसके बाद से उन्हें चलने में तकलीफ थी। व...