बगहा, मई 1 -- बेतिया/नौतन, एक संवाददातता। नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर कचहरी टोला वार्ड-14 में फांसी से लटक कर विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है। घटना मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे की है। वह धूमनगर कचहरी टोला निवासी निर्भय कुमार की पत्नी मुन्नी देवी (23) थी। घटना की सूचना पर पहुंची नौतन थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में पति को गिरफ्तार कर लिया गया। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।पोस्टमार्टम कराने पहुंचे महिला के पिता मोतिहारी जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के सिरखंडी वार्ड-4 निवासी विनोद कुमार महतो ने बताया कि मेरी पुत्री मुन्नी कुमारी की शादी धूमनगर के रामाशंकर महतो के पुत्र निर्भय ...