बगहा, नवम्बर 26 -- नौतन। ठंड का कहर चालू होते ही नौतन में चोर सक्रिय होते नजर आ रहे हैं। जहां थाना से महज 800 मीटर की दूरी पर राम-जानकी मठ से आगे मोड़ के पास मुकेश बर्तन व आभुषण की दुकान का शटर तोड़ कर गत रात्रि अज्ञात चोरों के द्वारा आभुषण व नगदी की चोरी कर लिया गया है। इस बावत दुकान के मालिक मुकेश कुमार सोनी ने बताया कि हर रोज की भांति मंगलवार की सुबह वह जब दुकान खोलने आये। तों देखा कि दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। दुकान के अंदर से चांदी के कुछ जेवरात व गाला से नकदी बारह हजार रुपया अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया।बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दें दी गई है। सूचना पर दरोगा पूजा कुमारी ने पहुंच कर चोरी हुए दूकान की जांच पड़ताल व पूछताछ करते हुए आगे की करवाई में जुट गई। वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार पासवान ने बताया कि चोरी की सूचना म...