सीवान, अगस्त 12 -- नौतन,एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के गंभीरपुर गांव में रविवार की देर शाम छापेमारी कर आर्म्स एक्ट के फरार आरोपित को पकड़कर जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित गंभीरपुर गांव का आलोक यादव है। जिसकी तलाश पुलिस काफी दिनों से कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली की फरार आरोपित आलोक अपने घर आया हुआ है। जिस दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...