बगहा, मई 28 -- बेतिया/नौतन, एक संवाददाता। नौतन अंचल क्षेत्र के दियारे में स्थित भगवानपुर पंचायत के वार्ड-1 के भंगहा गांव में सोमवार रात करीब दो बजे भीषण आग लग गई। इससे ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। इधर, रास्ता नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। लोगों के आंखों के सामने उनके 16 घर जलकर राख हो गये। इसमें रखी संपत्ति भी आग में राख हो गई। सूर्यबली यादव, बन्धु यादव, कृष्णा यादव, रूदल यादव, नरेश यादव, नगीना यादव, रुपेश यादव, राजदेव यादव, पूजा यादव, राजिंदर यादव, हरि यादव, अनीता देवी, नंदलाल यादव, अच्छेलाल यादव, बलीस्टर यादव, कल्पनाथ यादव और दारा यादव के घर से एक भी सामान नहीं निकाला जा सका। घर में रखे नकद, अनाज, कप...