महाराजगंज, जुलाई 19 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नपा चेयरमैन प्रत्याशी रहे प्रिंस सिंह राठौर ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंप कर नगर पालिका परिषद के विभिन्न वार्डों में जर्जर विद्युत केबल को बदलवाने की मांग की है। साथ ही राजेंद्र नगर मोहल्ले की एक बड़ी आबादी में आज तक बिजली आपूर्ति ना पहुंच पाने की वजह से होने वाली दिक्कत बताई। उन्होंने बताया कि कस्बे के मोहल्ले में बिजली केबल इस कदर जर्जर हो चुके हैं कि ओवरलोड होकर तार पिघल कर गिर जा रहे हैं। इससे आए दिन बिजली फाल्ट हो जा रही है। कस्बे के गल्ला मंडी से गांधी चौक, भुंडी मोहल्ला, पुराना नौतनवा, परसोहिया, पुराना नौतनवा से हनुमान चौक एवं तहसील के पीछे वाले मोहल्ले में बिजली केबल पूरी तरह जर्जर हो चुकी हैं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता से जर्जर केबल को बदलवाने और र...