पलामू, जुलाई 2 -- मेदिनीनगर। नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में सौरहर-मोरहर नदी से सोमवार की दोपहर में बरामद अज्ञात युवक के सड़ा-गला शव को गहन पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को रांची के रिम्स भेजा गया है। नौडीहा बाजार थाना की पुलिस शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेज लाया था। डॉक्टरों की टीम ने शव को गला-सड़ा पाकर मंगलवार को रिम्स भेजने का निर्णय लिया। नौडीहा बाजार थाना की पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह में शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने अज्ञात युवक का शव नौडीहा बाजार थाना को सूचना दी। आशंका है कि तीन-चार दिन पूर्व नहाने या शौच के क्रम में युवक नदी में डूब गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...