हरिद्वार, नवम्बर 24 -- देश की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सोमवार को हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी मार्च निकाला गया। इसमें सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन संघर्ष, निर्णय क्षमता और दूरदर्शी नेतृत्व भारत की एकता की मजबूत नींव है। उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी को पटेल के मजबूत इरादों और निस्वार्थ राष्ट्रसेवा से प्रेरणा लेनी चाहिए, तभी देश और अधिक सशक्त बनेगा। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सरदार पटेल के विचार आज भी देश को दिशा दे रहे हैं। उन्हीं की एकता और राष्ट्रहित की भावना से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सीमाओं को मजबूत कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...