अमरोहा, फरवरी 15 -- शहर के रेलवे स्टेशन पर स्टापेज वाली आधा दर्जन से ज्यादा ट्रेनों का संचालन रद्द किए जाने से रेल यात्रियों को पहले ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब ट्रैक के अपग्रेडेशन के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों का संचालन रोक दिया है। ऐसे में यात्रियों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी। रेलवे ट्रैक के अपग्रेडेशन और मेंटेनेंस संबंधी कार्यों की वजह से सहारनपुर से प्रयागराज वाया अमरोहा नौचंदी एक्सप्रेस अप व डाउन लाइन में 14 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी। इस दौरान नौचंद एक्सप्रेस बदले हुए रास्ते से हापुड़ के रास्ते खुर्जा-अलीगढ़ होते हुए चलेगी। वहीं प्रतापगढ़ से दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेश का संचालन भी रेलवे ने 15 से 19 फरवरी तक रोक दिया है। बनारस-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी 15 से 19 फरवरी तक रद्द रहेगी। रेलवे ने लखनऊ-मेरठ राज्यरानी स...