मेरठ, मई 2 -- मेरठ। नौचंदी मेले के लिए लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। मेला को लेकर अभी नगर निगम के अधिकारियों का मंथन पूरा नहीं हुआ है। मेले में लगने वाली दुकानें, पार्किंग के साथ ही पटेल मंडप में होने वाले कार्यक्रम अभी तक फाइनल नहीं हो पाए हैं। हालांकि अधिकारियों का दावा है कि 15 मई तक नौचंदी मेला शुरु करा दिया जाएगा। नौचंदी मेले का शहर की जनता को पूरे साल इंतजार रहता है। 23 मार्च को मेले का उद्घाटन हुआ था। एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी नगर निगम मेले की तैयारियों को फाइनल नहीं कर पाया है। नौंचदी मेले के उद्घाटन के दौरान महापौर को अनदेखा करना, निमंत्रण पर उनका नाम न होने को लेकर काफी विवाद रहा। मेले के नोडल अधिकारी सीडीओ को हटाकर नगरायुक्त को नोडल अधिकारी बनाया गया। लेकिन उद्घघाटन के एक माह बाद भी मेले में लगने वाली दुकान...