मेरठ, जून 26 -- नौचंदी मेला पटेल मंडप में बुधवार शाम मौहम्मद रफी म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया गया। मौहम्मद रफी के सदाबहार गानों से पटेल मंडप झूम उठा। मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर म्यूजिकल नाइट का शुभांरभ किया गया। गायक ने मौहम्मद रफी के पुराने सदाबहार गानों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के संयोजक मनीष शर्मा ने नगर निगम और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें नौचंदी मेला में अपनी प्रस्तुति देने का मौका दिया गया। गायक आरती ने आदमी मुसाफिर है आता है जाता है गाने के साथ गीतों का सिलसिला शुरू किया। गीतों में गायक राकेश कुमार ने तुम बिन जाऊं कहां दुनिया में आके, शालिनी जौहरी दिल में आग लगाए सावन का महीना गाना सुनाया। गायकों ने मौहम्मद रफी के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांध दिया। दर्शक पुराने गानों का...