संतकबीरनगर, अगस्त 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में मेंहदावल ब्लाक के नौगों गांव में विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित है। गांव में चंहुओर अव्यवस्था ही नजर आती हैं। सड़क, पानी, जल निकासी, गंदगी की समस्या से ग्रामीणों को आए दिन दो-चार होना पड़ रहा है। विकास को लेकर जिम्मेदारों की निष्क्रियता लोगों की परेशानी और बढ़ा रही है। जगह-जगह फैली गंदगी, जाम नाली, टूटी सड़क गांव की पहचान बनकर रह गई है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि सरकारी दावों के उलट गांव में विकास कहीं नजर नहीं आ रहा है। मूलभूत सुविधाओं की कमी से अभी भी लोग जूझ रहे हैं। पूर्वी कछार क्षेत्र में स्थित नौगो गांव में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है। मुख्य सड़क से गांव में प्रवेश करते ही सड़कों की बदहाली का सिलसिला शुरू हो जाता है। मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली इंटरला...