उत्तरकाशी, नवम्बर 9 -- व्यापार मंडल में सदस्यता अभियान के बाद रविवार को व्यापार मंडल की नवीन कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। इसमें विपिन गैरोला को अध्यक्ष बनाया गया है। रविवार को शिव मंदिर परिसर में व्यापार मंडल की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें व्यापार मंडल की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें संदीप डोभाल व प्रमिला चौहान को उपाध्यक्ष, सुमित रावत को महामंत्री,केशव को मीडिया प्रभारी, गोपाल राणा को संगठन मंत्री, सोबेन्द्र को कोषाध्यक्ष, तथा प्रवीन चौहान को प्रचार मंत्री बनाया गया। जबकि जगेन्द्र दत्त, विजयपाल रावत, सुंदर सिलवाल को सरंक्षक तथा चंदू,संविश, राकेश, यशवंत को सदस्य चुना गया। इस मौके पर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पद एवं गोपनियता की शपथ ली और व्यापारियों के हितों में काम करने की बात कही। बैठक में जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापा...