उत्तरकाशी, सितम्बर 2 -- उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र सोमवार रात को हुई भारी बारिश के कारण वार्ड-एक मुराड़ी में दो दकानें पहाड़ी से आए मलबे में दब गईं। यह दुकानें स्थानीय व्यापारी सतीश और मुकेश की हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार ने वहां पहुंचकर प्रभावितों को मदद का भरोसा दिया है। उन्होंने सभी लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने के अपील की। उन्होंने क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों को आकालन कर वर्षाकाल के बाद मरम्मत करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...