उत्तरकाशी, नवम्बर 16 -- यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के सारीगाड़, रिखाऊं खड, बर्नीगाड क्षेत्र में चल रहे ऑलवेदर परियोजना के कार्य से उड़ रही धूल से परेशान हैं, वहीं दिनों-दिन वाहनों के जाम ने भी यात्रियों और स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। मालूम हो कि यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जहां कार्यदाई संस्था और संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली पर राहगिर नाराजगी जता रहे हैं। स्थानीय निवासी सोबत राणा ने बताया कि मोटर मार्ग पर निर्माण के कारण लंबे समय तक जाम लग रहा है, इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कहा कि जाम के कारण बीमार लोग भी समय पर अस्पताल नही पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से निर्धारित समय तय करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...